अयोध्या।उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर आज सुबह से वोटिंग हो रही है। मिल्कीपुर में 3 बजे तक 57.13 फ़ीसदी वोटिंग हुई है।इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव फर्जी वोटिंग को लेकर बड़े आरोप लगा रहे हैं।अखिलेश यादव ने यह आरोप भी लगाया है कि बूथों में बुर्का उठा-उठाकर चेकिंग की जा रही है और साथ ही फर्जी मतदान कराए जाने के भी आरोप लगाए हैं।अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि चुनाव में वोटिंग के दौरान पुलिस अधिकारी मतदाताओं की आईडी चेक कर रहे हैं और इसे लेकर उन्होंने निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है।
एक्स पर पोस्ट कर अयोध्या पुलिस पर अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
एक्स पर एक पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि चुनाव आयोग तुरंत इसपर संज्ञान ले कि अयोध्या पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।यह मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है।ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।एक अन्य पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहने वाले ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है। निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या।
अयोध्या पुलिस ने दिया जवाब
बता दें कि अयोध्या पुलिस को लेकर लगाए गए आरोप पर अयोध्या पुलिस ने जवाब दिया है।अयोध्या पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ली गई तस्वीर उस वक्त की है जब पुलिस बूथ एजेंट का पहचान पत्र देख रही थी।फोटो में नजर आ रहा व्यक्ति एक प्रत्याशी का बूथ एजेंट है, जिसे उसका पहचान पत्र देखने के बाद प्रमाणित किया गया था।