कर्ज से डूबे युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर दी जान
अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बुलबुल पुर के निकट शनिवार की शाम को एक युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बरतरा निवासी मतीन अहमद का लड़का मुबीन अहमद उर्फ बबलू (45) घर से अपनी बाइक लेकर बुलबुलपुर के करीब रेलवे फाटक पर पहुंचा।बताया जाता है उसने रेलवे फाटक के निकट अपनी बाइक खड़ी करके ट्रेन का इंतजार कर रहा था।उसी दौरान लखनऊ की तरफ से एक ट्रेन आ रही थी इस पर वह फाटक से कुछ दूर पूरब दिशा की और बढ़ा और ट्रेन जैसे ही निकट पहुंची वह ट्रेन के सामने कूद गया।जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पाकर थाना प्रभारी पटरंगा शशिकांत यादव पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर कर पी एम के लिए भेज दिया।बताया जाता है कि मुबीन अहमद पर काफी कर्ज था।कर्ज से वह परेशान रहता था।बताते हैं कि आज भी वह ब्याज पर कर्ज लेने की बात को कह कर वह घर से बाइक लेकर निकला था।