दलबल के साथ आप प्रत्याशी रघुविन्दर शौकीन ने किया नामांकन

Video News

दिल्ली का चुनाव हर परिवार की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य के लिए है-मा. मंत्री

दिल्ली मुनीष अल्वी:-आम आदमी पार्टी के मंत्री एंव नागलोई जाट से विधानसभा प्रत्याशी रघुविन्दर शौकीन ने शुक्रवार को दल बल के साथ नामांकन दाखिल किया ,नामांकन करने से पहले उनके कार्यालय निहाल बिहार 50 फुटा रोड काफी संख्या में कार्यकर्ता एंव क्षेत्र के लोग मौजूद रहे जिन्होंने प्रत्याशी रघुविन्दर शौकीन का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया एंव प्रत्याशी को कंधे पर बैठाकर रोड शो किया गया ।यह रोड शो कार्यालय निहाल विहार से शुरू होकर एसडीएम कार्यालय नागलोई पर समाप्त हुआ ।एसडीएम कार्यालय पर नामांकन करने के बाद प्रत्याशी रघुविन्दर शौकीन ने कहा कि कहा कि विधानसभा नागलोई जाट की जनता ने अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने आप सरकार के कामकाज पर लोगों से मतदान करने की अपील की।
रघुविन्दर शौकीन ने कहा कि दिल्ली का चुनाव हर परिवार की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य के लिए है,लोग काम करने वाली सरकार चाहते हैं, इस बार भी मेरे काम को समर्थन मिल रहा है।5 फरवरी को नागलोई जाट की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी।उन्होंने विधानसभा में दो बार भेजने के लिए नागलोई जाट की जनता का आभार जताया,आप उम्मीदवार ने भरोसा जताया कि इस बार भी नागलोई की जनता काम करने का मौका देगी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोगों के मन में बसे हुए हैं।आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में विकास के काम किए,लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली की सुविधा प्रदान की गई।उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों की बदहाली दूर करने का काम किया गया।नागलोई जाट विधानसभा के लोगों को भी कल्याणकारी योजनाओं से फायदा पहुंचा। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लिया है।नागलोई जाट विधानसभा के लोगों ने दो बार मुझे विधायक बनाया।आज फिर मैंने नामांकन दाखिल किया है,मुझे भरोसा है कि इस बार भी नागलोई जाट की जनता काम करने वाले विधायक को विधानसभा भेजेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *