NAT परीक्षा नकलविहीन व शुचिता पूर्ण सम्पन्न हो – एबीएसए

Video News

NAT परीक्षा नकलविहीन व शुचिता पूर्ण सम्पन्न हो – एबीएसए

सूरज गुप्ता/ सिद्वार्थनगर।

जिले के ब्लाक संसाधन केन्द्र उसका बाजार में प्रधानाध्यापक की साप्ताहिक समीक्षा बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को शासनादेशों के अनुरूप कार्य करते हुए अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने हेतु सभी को प्रेरित करते हुए टीम भावना का महत्व बताया। साथ ही विद्यालय के समस्त स्टाफ को टीम भावना के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। बैठक में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन गुलाम जिलानी ने शैक्षणिक बिन्दुओं और निपुण भारत मिशन के बिन्दुओं पर चर्चा किया। जिसमें मुख्य रूप से कक्षा एक में स्कूल रेडीनेस समाप्त होने के बाद बच्चों का आकलन करना, विद्यालयों में डिजिटल सन्दर्शिका 2024-25 के अनुसार शिक्षण कार्य करना, समस्त शिक्षकों शिक्षामित्र द्वारा निपुण लक्ष्य पर नियमित आकलन करना, साप्ताहिक शिक्षक ट्रैकर, कार्य पुस्तिका ट्रैकर तथा साप्ताहिक आकलन ट्रैकर का भरा जाना, टी.एल.एम. प्रिन्ट रिच मैटेरियल, बिग बुक, गणित किट, साइन्स किट, स्व निर्मित टी.एल.एम. की विद्यालय में उपलब्धता तथा शिक्षण कार्य में इसका समुचित प्रयोग किया जाना, निपुण तालिका, शिक्षक डायरी निर्देशानुसार भरा जाना, सक्षम-मध्यम तथा संघर्षशील छात्रों की सूची तैयार करना तथा उनके लिए उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था करना, 5 पॉइन्ट निपुण टूलकिट का प्रयोग करना, निपुण लक्ष्य, निपुण संवाद, दीक्षा का प्रयोग, छात्रों की विद्यालय में 100% उपस्थिति तथा ठहराव हो, शिक्षक संकुल बैठक में समस्त विद्यालयों के शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशकों का प्रतिभाग करना, जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्धारित SOP 1 व SOP 2 में सुझावित समस्त बिन्दुओं पर कार्य पूर्ण करना, वर्ष 2024-25 में उपलब्ध कराये गयें प्रिन्ट रिच मटेरियल का उपयोग किया जाना है। 22 और 23 नवम्बर को आयोजित होने वाली NAT परीक्षा के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही परीक्षा शुचिता पूर्ण और नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए बताया गया। अपार आईडी सृजन किये जाने के बारे में बताया गया। बैठक में एआरपी गुलाम जिलानी, सुभाष चन्द्र, रामसेवक प्रसाद गुप्ता, अजीजुर्रहमान तथा प्रधानाध्यापक बालजीत कुमार, श्रीचन्द, गुलाब चन्द, शिवपाल सिंह, शिवकान्त दूबे, मंजूरे इलाही, शिवकुमार शुक्ला, सीमा श्रीवास्तव, वन्दना पाण्डेय, जरीना बेगम शाह, सैयद तबस्सुम सलीम, मनोज कुमार व समस्त प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक के साथ ही ब्लाक गुणवत्ता समन्वयक अरविन्द श्रीवास्तव, सहायक लेखाकार आकाश यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर रामस्वरूप कुमार उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *