जनपद में सहकारी एवं निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा है उपलब्ध : जिला कृषि अधिकारी
गौतम बुद्ध नगर : जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने जनपद के सभी सम्मानित कृषक बन्धुओं को जानकारी देते हुए बताया कि रबी अभियान-2024 के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन हेतु जनपद में सहकारी एवं निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। वर्तमान में जनपद के विक्रय केन्द्रो पर यूरिया उर्वरक-3232 मै० टन, डी०ए०पी०-691 मै० टन, ए०पी०के 363 मै०टन, एम०ओ०पी०-40 मै०टन तथा एस०एस०पी०-39 मै०टन उपलब्ध है। किसी भी भ्रामक सूचना से किसान भाई भ्रमित ना हो। सभी निजी एवं सहकारिता क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं को यह निर्देश दिये जाते है कि कृषकों को निर्धारित दरो पर फसलों की संस्तुत मात्रा के अनुसार ही उर्वरक विक्रय किया जाए। किसान भाई उर्वरक प्राप्त करने जब प्रतिष्ठान पर जाए तो अपने साथ अपना आधार कार्ड एवं भूमि जोत सम्बन्धी अभिलेख साथ लेकर जाएं। उर्वरको का विक्रय पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। यदि कोई उर्वरक विक्रेता उर्वरक का मूल्य निर्धारित दरों से अधिक दरों पर प्राप्त करता है तो उसकी शिकायत जिला कृषि अधिकारी के दूरभाष सं0-7839882586 अथवा उप कृषि निदेशक, गौतमबुद्धनगर के दूरभाष सं०- 7983035569 पर दी जायें।