13 वर्षीया किशोरी हत्या मामले के एक आरोपित गिरफ्तार

Video News

13 वर्षीया किशोरी हत्या मामले के एक आरोपित गिरफ्तार

राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)

खुटौना! ललमनियां पुलिस ने सोमवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के डुबरबोना चौक से 13 वर्षीया किशोरी गुलफ्शा खातून की डंडे से पीट-पीटकर हत्या मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान मो० अहमद के पुत्र मो० हुसैन मिस्त्री उर्फ खुर्शीद के रूप में बताई गई है। ज्ञात हो कि बीते 20 जून को डुबोरबोना गांव के वार्ड 3 में दो पड़ोसियों के बीच ई-रिक्शा लगाने को लेकर हिंसक मारपीट हुई थी जिसमें मो० मुस्तकीम की 13 वर्षीया पुत्री बुरी तरह से जख्मी हो गई थी। ईलाज के दौरान 23 जून को पटना पीएमसीएच में किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतका की मां समीना खातून के फर्द बयान पर पांच लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं घटना के बाद से नामजद आरोपित फरार बताए गए थे जिसके गिरफ्तारी हेतु लागातार छापेमारी की जा रही थी। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धर-दबोचा। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार नामजद आरोपितों में मो० रमजानी उर्फ सिनूर के कई अपराधिक इतिहास है। जिसके विरुद्ध पूर्व में भी ललमनियां थाना प्राथमिकी दर्ज था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *