थाना बिसरख पुलिस द्वारा जेमोपाई कम्पनी से चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद
अभियुक्त आशीष झा के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर गो ग्रीन जेमोपाई कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड इकोटेक-12 ग्रेटर नोएडा से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के पार्ट्स चोरी कर लिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 787/2024 धारा 306 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 25.10.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से अभियुक्त आशीष झा पुत्र श्रवण कुमार झा को कम्पनी से चोरी किये गये सामान के साथ ग्राम मिलक लच्छी थाना क्षेत्र बिसरख से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त द्वारा कम्पनी से पोर्टर एप के द्वारा लोडिग वाहन बुक करके कम्पनी के माल को चोरी करना तथा चोरी के सामान को अपने साथियों को बेच देना। अभियुक्त द्वारा पोर्टर एप का प्रयोग इसलिए किया जाता था कि गेट पर गार्ड के द्वारा पकडा न जा सके। अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।