जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रो पर स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Video News

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रो पर स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गौतम बुद्ध नगर : शासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में पोषण माह के अंतर्गत आज जनपद गौतमबुद्धनगर के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रो पर स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र छलेरा, बाल विकास परियोजना बिसरख में स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम के आयोजन में शिरकत करते हुए लोगों को बच्चों के अच्छे पोषण एवं वृद्धि निगरानी हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं इस प्रतिस्पर्धा के उद्देश्य एवं महत्व को समझाया गया। स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रो पर जनप्रतिनिधियों एवं जन समुदाय की उपस्थिति में बच्चों के अच्छे पोषण एवं वृद्धि निगरानी महत्व के व्यापक प्रसार प्रसार को प्रोत्साहित करना है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा आयोजित करते हुए स्पर्धा हेतु रैंकिंग पैरामीटर पर प्राप्त अंक के अनुसार कुपोषित से सुपोषित हुए बच्चों के अभिभावक तथा बच्चों को पुरस्कृत किया गया, जिससे समुदाय का पोषण पर ध्यान केंद्रित हो सके। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, संबंधित अधिकारीगण एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाएं उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *