उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निर्देशन में महिला जागरूकता अभियान चलाया गया
रामपुर अवनीत कुमार शर्मा
रामपुर।आज उ0नि0 शाकिर एवं उ0नि0 अंशु द्वारा महिला सुरक्षा दल थाना भोट एंव आपातकालीन सेवा-112 जनपद रामपुर की पुलिस टीम द्वारा लखनऊ से आयी नुक्कड नाटक कम्पनी के साथ सकलानी पब्लिक स्कूल भोट में नाटक के माध्यम से छात्र छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (1930- साइबर क्राइम, 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा), गुड टच- बैड टच आदि के बारे में तथा यूपी-112 की कार्यप्रणाली एवं किसी भी विषम परिस्थिति में आपातकालीन सेवा-112 पर कॉल करने के संबंध में जानकारी देकर जागरुक किया गया ।*