थाना बिसरख पुलिस द्वारा मारपीट कर सोशल मीडिया पर विडियो वायरल करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ जिसमे कुछ अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा एक कार चालक के साथ मारपीट तथा कार मे तोडफोड की गयी जो घटनास्थल गौर सिटी माल सैक्टर 04 बतायी गयी। विडियो के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना बिसरख पर अभियोग पंजीकृत कर मारपीट करने वाले अभियुक्तों1. विशन पुत्र दरियाव सिंह निवास ए जट्टी नगला थाना रामघाट जिला बुलंदशहर हालपता मलिक नंबरदार के मकान पर सर्फाबाद थाना सेक्टर 113, 2. मुकेश पुत्र लालाराम निवासी गांव दादो थाना दादो जिला अलीगढ़ वर्तमान पता सूरत यादव के मकान में सर्फाबाद थाना सेक्टर 113. 3. राहुल पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम अकबरपुर थाना गन्नौर जिला संभल हालपता बीकानेर स्वीट की दुकान तिगड़ी थाना क्रॉसिंग गाजियाबाद, 4. विनीत पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी बिचपुरी थाना निधौली कला जिला एटा हालपता बीकानेर स्वीट की दुकान तिगड़ी थाना क्रॉसिंग गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया।