जबरन कब्रिस्तान की भूमि पर दबंग कर रहे कब्जा
एसडीएम व डीएम से हुई शिकायत के बाद भी दबंगो पर कार्यवाही नहीं
अयोध्या। रूदौली विकास खण्ड क्षेत्र के दशरथ मऊ गांव मे कब्रिस्तान की सुरक्षित भूमि पर दबंग ग्रामीणों ने प्रधान की शह पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।अवैध कब्जा करने वाले दबंगों पर तहसील प्रशासन से लेकर उच्चाधिकारियों तक शिकायती पत्र देकर कब्रिस्तान से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की जा चुकी है।जिसपर हल्का लेखपाल द्वारा ग्राम प्रधान की मिली भगत से कार्यवाही के नाम पर लीपापोती कर कागजी कार्यवाही को पूरी कर दिया गया जिसको लेकर ग्रामीणों मे जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है।
यह मामला विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत दशरथमऊ गांव का है जहां गाटा संख्या 190 व 194 की सुरक्षित भूमि पर मुस्लिम समुदाय के लोगों का कदीमीकब्रिस्तान दर्ज है। इसी कब्रिस्तान पर गांव के ही दबंग किस्म के राजेश कुमार पुत्र अन्नन लोहार व प्रदीप कुमार, सहित अन्य कई दबंग लोगों द्वारा ग्रामप्रधान की शह पर कब्रिस्तान की भूमि पर भैस बांधना,चारा मशीन व भैस के खाने के लिए नांद गाड़ हुआ है इसके अलावा कूड़ा करकट एवं गंदगी का ढेर लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत गांव के ही ग्राम प्रधान से की लेकिन ग्राम प्रधान कब्रिस्तान के मामले पर कब्जे को लेकर चुप्पी साधे हुए है क्यों की कब्रिस्तान की भूमि पर दबंगई के बल पर कब्जा करने मे उनके भी खास आदमी है।
यही नहीं ग्रामीणों ने कब्रिस्तान से अवैध कब्जा हटवाने के लिए एसडीएम रूदौली व लेखपाल, कानूनगो व जिलाधिकारी से लेकर माननीय मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र देकर गांव के दबंगो द्वारा कब्रिस्तान पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की लेकिन अभी तक ग्रामीणों को सिर्फ उनके हाथ झुनझुना ही हाथ मे आया है।गांव निवासी मोहम्मद जुनेद,मोहम्मद नसीर,मोo, इस्माइल आदि लोगों ने बताया की ग्रामप्रधान श्रीपाल चोरी चुपके कब्रिस्तान की भूमि मे खुदाई कराकर नाला निर्माण करा रहे थे जैसे कब्रिस्तान की भूमि पर नाला निर्माण की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर नाला निर्माण कार्य को रोकवा दिया। जिससे कब्रिस्तान की सुरक्षित भूमि से दबंगो द्वारा अवैध कब्जा तथा ग्राम प्रधान द्वारा चुपके से कब्रिस्तान की भूमि पर नाला निर्माण कराने को लेकर ग्रामीणों मे भारी आक्रोश व्याप्त है।