सरकारी जमीन से पेंड़ काटकर बेंचने वाले पर 10 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा

Video News

सरकारी जमीन से पेंड़ काटकर बेंचने वाले पर 10 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा

अयोध्या।रूदौली कोतवाली क्षेत्र की भेलसर चौकी क्षेत्र के भेलसर गांव में सरकारी जमीन से पेंड़ काटकर बेंचने वाले पर लेखपाल की तहरीर पर 10 दिन बाद मुक़दमा दर्ज हुआ है।
हल्का लेखपाल ने कोतवाली रुदौली में तहरीर देकर कहा कि ग्राम भेलसर की गाटा स0 1008 नवीन परती के खाते में दर्ज है जिसपर लगे 20 पेड़ यूकेलिप्टस को हकीमुन निसा पत्नी मो0 इस्लाम व उनके पुत्र मो0 इरफ़ान व मो0 रेहान ने काट कर बेच दिया है जिससे ग्राम सभा की संपत्ति को क्षति हुई है।कोतवाल संजय मौर्या ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर माँ व दो सगे भाइयों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार कोतवाली रुदौली की भेलसर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम भेलसर में नवीन परती की जमीन से लगभग 12 दिन पहले चोरी से 20 हरे पेंड़ काटे गए थे।मामले में 10 दिन तक राजस्व विभाग के कर्मचारी लीपापोती करते रहे मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान आने के बाद कार्यवाही शुरू की हुई।वहीं ग्रामीण दबी ज़बान में ग्राम प्रधान की मिलीभगत से पेड़ काटने के सारे खेल की बात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *