सम्मानित हुए भारत के प्रतिभाएं
होटल ताज महल पैलेस में देश के कोने-कोने से आए विभूतियों को किया गया सम्मानित
मुंबई: अमेजिंग भारत, इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड, ओएमएसजी बुक ऑफ रेकॉर्ड्स और आनंदश्री ऑर्गनाइजेशन द्वारा विशेष सम्मान समारोह का आयोजन देश के प्रतिष्ठित होटल “ताज महल पैलेस” में किया गया। इस समारोह में भारत के कोने-कोने से प्रतिभाशाली व्यक्तित्व, टैलेंट और नए भारत के निर्माण में योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार 22 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे हुआ और यह दोपहर 1 बजे तक चला। इस अवसर पर देश की कई नामी-गिरामी हस्तियां उपस्थित रहीं और उन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि के रूप में : प्रेरणा भट्ट ( एक्ट्रेस ), संजीव कुमार ( उद्योगपति ), धीरज कुमार ( फिल्म अभिनेता ) , डॉ योगेश जोशी, डॉ संदीप सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत कॉन्क्लेव पैनल डिस्कशन से की गई। जिसका विषय ” हेल्थ वेल्थ हैप्पीनेस ” था। इस पैनल डिस्कशन में मशहूर ऑर्थोपेडिक डॉक्टर अभिषेक पाटिल, डायबेटोलॉजिस्ट डॉ संदीप सिंह, माइन्डसेट गुरु प्रो डॉ दिनेश गुप्ता तथा फायनेंस कोच डॉ आनिता गुप्ता शामिल थे।
विशेष रूप से इस समारोह में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से प्रो. डॉ. दिनेश गुप्ता (आनंदश्री) को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में उनकी बहुचर्चित पुस्तक “ताज होटल में वडा पाव” का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में सम्मानित हुए विभूतियों के नाम इस प्रकार हैं:
सैफूल्ला हसनमिया फिरफिरे ( इंटरनेशनल स्टेम रोबॉटिक्स चैंपियनशिप ), डॉ विजयसिंह परदेशी ( सोशल एक्टिविस्ट ), शुभम घोगरे, ( टी जी आय आउटसोर्स प्रायव्हेट लिमिटेड), संदीप गुप्ता ( टी जी आय आउटसोर्स प्रायव्हेट लिमिटेड), अविनाश कदम ( ग्रेस हॉस्पिटैलिटी इंटरनेशनल, शास्त्री डॉ राजकुमार एस पांडेय (ज्योतिषाचार्य और वास्तु), एंजेल साबत ( बेस्ट माइन्डसेट कोच ऑफ इंडिया ), आर्यन साबत ( बेस्ट लाईफ कोच इंडिया ), ट्रैनर सुदर्शन साबत ( बेस्ट माइंड ट्रेनर इन दी वर्ल्ड ), मनोज भगत ( बेस्ट बिजनेस कोच महाराष्ट्र ), हरेन्दर भगत ( बेस्ट बिजनेस कोच महाराष्ट्र ), जितेंद्र केशव देवरे ( वर्सटाइल सिंगर, नाशिक ), सचिन पगारे ( म्युझिक कंपोजर ), प्रकाश राठौड़ ( इनोवेशन एडुकेशनिस्ट ), मिहिर महेश जैन ( यंग लीडर अवार्ड ), स्नेहल पृथ्वीराज शर्मा ( मोस्ट इनोवेटिव स्टूडेंट्स अवार्ड ), गुरुविन्दरसिंह नेभरानी ( बेस्ट स्टूडेंट् अवार्ड ), विवेक गुप्ता ( कल्चर लीडर अवार्ड ), डॉ दीपक जैन ( बिजनेस अवार्ड ), डॉ अशोक बी गुप्ता ( एज्युकेशन एंड इन्वायरनमेंट ), तिरंगा चौक, अजित नगर बाज़ार कमिटी (2431 दिनों से लगातार ससम्मान ध्वजारोहण, आगरा, उत्तरप्रदेश, भारत ), इ पी एस वर्ल्डवाइड इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स प्रायव्हेट लिमिटेड ( बेस्ट ब्रांड ), एट्रोस वाटर ( अक्वा टेक आर ओ सिस्टम प्रायव्हेट लिमिटेड – भारत का बेस्ट ब्रांड ), रामजीत महादेव गुप्ता ( सोशल वर्क ), विट्ठल गोड़िया ( प्राची इंटरप्राइजेस ), लक्ष्मी सिरुर ( सिंगिंग एंड ऑर्गनाइजर ), प्रिंस सालुंके ( वर्ल्ड रिकॉर्ड ), जय सालियन ( आर्टिस्ट ), इथेन सिंह और एनी सिंह ( अमेजिंग किड्स ऑफ इंडिया ), मुकेश देशमाने ( यूनिक टीचर ), सफ़न बाटलीवाला , लालाजी बेस्ट ब्रांड् ), ट्रेनर अजित पाटिल ( इंडियाज बेस्ट ग्रोथ माइन्डसेट कोच ), आशीष भदौरिया ( एडुकेशनिस्ट ), नंदा रामदास मघाड़े ( आदर्श शिक्षिका ), ललिता संजय पाटिल ( कवियित्री,लेखिका), दिनेश चव्हाण ( आर्टिस्ट ), स्वरूप पंचारिया ( साफा आर्टिस्ट ), राजन कुमार ( सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर ), अनंत नारायण जोशी ( कैप कलेक्शन रिकॉर्ड होल्डर ), एडवोकेट अर्चना आडव , धवलचंद्र रतन आडव ( स्पेशल बुक क्रिएशन), आयुषी तुरखिया ( बेस्ट रायटर ), श्री मोहन बडगुजर ( बेस्ट सिंगिंग एंड सोशल वर्क ), संदीप आनंदराव माळी , कुंडल , ( संस्थापक अध्यक्ष जनसेवा अर्बन को ऑफ क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड कुंडल
शरद मल्टीस्टेट को ऑफ क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड वाठार स्टेशन सातारा), डॉ साकिर बाटलीवाला ( सोशल वर्क ), विशाल कदम ( सोशल सर्विस मेन्टल हेल्थ ), अजय पंडित ( एडुकेशनिस्ट ), सचिन हीराबाई दिलीप राउत ( सोशल वर्क )
कार्यक्रम में सम्मानित सभी प्रतिभाओं की उपलब्धियों और उनके योगदान की सराहना की गई, जिससे यह साबित हुआ कि भारत की नई पीढ़ी विभिन्न क्षेत्रों में न सिर्फ सफल हो रही है।
इसी दौरान मास्टर कुश दिनेश गुप्ता द्वारा फास्टेस्ट वर्ल्ड मैप को जोड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया।
गोहाटी से आयुश्री साइकिया को जनरल नॉलेज तथा सारांश गोयल को सबसे तेज संकट मोचन हनुमान स्तोत्रम कहने के लिए ताज होतल मे ही ओ एम जी वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के 6 वी आवृत्ति के कवर पेज का विमोचन भी किया गया। विशेष सम्मान में ऑथर्स ट्री पब्लिकेशन , मिथलेश कौशिक जी को बेस्ट सर्विस के लिए सम्मानित किया गया।
मानसी पोल द्वारा ” सरताज ” नेपकिन बुके का भी विमोचन एस नेपकिन बुके द्वारा डॉ गोरखनाथ पोल, एक्टर धीरज कुमार के कर कमलों से किया गया।
इस समारोह की यह खासियत थी कि वैश्विक मंच पर देश का नाम रोशन कर रही सभी विभूतियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ आनिता गुप्ता द्वारा किया गया। प्रो डॉ दिनेश गुप्ता ने सभी पुरस्कार्थियो को शुभकानाएं दी तथा सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।