सीएम योगी ने दीपावली से पहले ही युवाओं को दिया उपहार

Video News

मिशन रोजगार

सीएम योगी ने दीपावली से पहले ही युवाओं को दिया उपहार

  1. गुरुवार को लोकभवन में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं ने मुख्यमंत्री की नीतियों की सराहना की
  2. बोले- निष्पक्षता से नौकरी मिली, पारदर्शिता से ही जनकल्याण का कार्य भी करेंगे
  3. पढ़-लिखकर सिर्फ पात्रता के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही योगी सरकार

लखनऊ : दीपावली 31 अक्टूबर को है, लेकिन इससे पहले ही मुख्यमंत्री योगी आादित्यनाथ ने गुरुवार को युवाओं को उपहार दे दिया। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1950 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इसमें 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। अपने घर के ‘दीपक’ को नौकरीरूपी ‘समृद्धि’ मिलने से प्रफुल्लित अभिभावकों ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया। वहीं युवाओं ने भी विश्वास दिलाया कि निष्पक्षता से नौकरी मिली है तो पारदर्शिता से जनकल्याण का कार्य भी करेंगे।

दीपावली के अवसर पर नियुक्ति किसी उपहार से कम नहीं
ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर चयनित होकर बहुत खुश हूं। रिक्त पदों पर पारदर्शी तरीके से नियुक्ति कराकर मुख्यमंत्री जी ने युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए काफी नेक कार्य किया है। हमें दीपावली पर रोजगार व बोनस एक साथ मिला है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार।

रवि कुमार वर्मा, गोंडा

योगी जी के राज में भेदभाव नहीं हो सकता
अमेठी में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली है। पूरी परीक्षा बहुत ही निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई गई। नियुक्ति के दौरान भी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी को अवसर प्रदान किया। बिना भेदभाव आज हम सभी सरकारी नौकरी पा कर बहुत खुश हैं।

राधेश्याम सिंह, प्रयागराज

योगीराज में सिर्फ पात्रता ही चयन का आधार
ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर चयनित हुई हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से बेहद खुश हैं। इस प्रक्रिया में किसी को कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ा। चयन की प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होने से युवाओं का मनोबल बढ़ा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दी का शुक्रिया, जो उन्होंने उत्तर प्रदेश में नौकरियों की बहार लाई और सिर्फ पात्रता ही चयन का आधार बनाया।

कोमल गुप्ता, अयोध्या

चयन प्रक्रिया में निष्पक्षता के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार
ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली है। नियुक्ति में सरल एवं पारदर्शी प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार। परीक्षा प्रक्रिया शुरू होने से लेकर नियुक्ति पत्र मिलने तक न कोई परेशानी हुई और न ही किसी बाधा का शिकार होना पड़ा। योगी आदित्यनाथ की सख्त नीति से युवाओं को नौकरी व रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।

पंकज कन्नौजिया, सुल्तानपुर

अपने गृह जनपद में चयन से काफी खुशी
ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर अपने गृह जनपद में ही चयन हुआ है। 2018 की यह भर्ती परीक्षा से लेकर नियुक्ति तक पारदर्शी ढंग से सारे कार्य हुए। कोई जुगाड़ शुल्क भी नहीं लगा। हमारा डॉक्यूमेंटेशन भी एकदम सरल तरीके से हुआ है। अपने कार्यों व दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत आभार।

संदीप कुमार गुप्ता, अमेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *