सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर नवाया शीश

Video News

सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर नवाया शीश

  1. मथुरा के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना
  2. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर किया था दर्शन-पूजन

मथुरा : मथुरा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन-पूजन किया। इसके पहले 26 अगस्त को मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यहां पहुंचकर आराधना की थी। उस समय दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम ने बांके बिहारी के दरबार में भी मत्था टेका था।

मुख्यमंत्री मंगलवार को मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक ली। इसके बाद सीएम ने विकास कार्यों व कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक भी की। यहां के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्म स्थान गए, वहां दर्शन-पूजन व आरती भी की। सीएम ने यहां केशव देव, योगमाया, गर्भगृह, भागवत भवन आदि के दर्शन किए। मंदिर की तरफ से सीएम का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। सीएम ने यहां उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *