कमिश्नरेट पुलिस ने माल व भीडभाड़ मे चलाया चेकिंग अभियान नागरिकों से की मीटिंग

Video News

कमिश्नरेट पुलिस ने माल व भीडभाड़ मे चलाया चेकिंग अभियान नागरिकों से की मीटिंग।


गौतमबुद्धनगर। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के पर्यवेक्षण में एसीपी द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता के साथ मय पुलिस बल के सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त करते हुये गौर सिटी मॉल व उसके आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की तलाश हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया एवं संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों/व्यक्तियों को रोककर उनकी चेकिंग की गयी व नियमों का पालन न करने वालो के विरूद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। इसके साथ ही उनके द्वारा आमजन से भी वार्ता की गयी तथा थाना प्रभारी को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के लिये निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *