अवैध निर्माण की शिकायत करना पड़ा भारी, आरडब्लूए अध्यक्ष पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव निवासी गौरव बंसल को सोसाइटी के सी-4 टावर की छत पर अवैध निर्माण की शिकायत करना भारी पड़ गया है। गौरव बंसल की पत्नी ने आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी पर घर में घुसकर शिकायत वापस लेने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरडब्लूए अध्यक्ष पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाते हुए शिकायती पत्र भी पुलिस को सौंपा है। इस पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारी गुलमोहर एन्क्लेव भी पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक गुलमोहर निवासी अनुजा बंसल ने तहरीर में बताया है कि कुछ दिन पूर्व उनके पति गौरव बंसल ने सोसायटी के ही रहने वाले एक व्यक्ति की सोसायटी के सी4 टावर की छत पर अवैध निर्माण करने की शिकायत की थी। जिससे नाराज होकर आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी बीते 20 अक्टूबर की सुबह 10 बजे उनके घर आये और उनसे शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया। आरोप है कि शिकायत वापस न लेने पर मनवीर चौधरी ने अनुजा बंसल को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। अनुजा ने बताया है कि मनवीर ने धमकी दी है कि उसके सम्बन्ध कई जजों और आईपीएस अधिकारियों से भी हैं। इस घटना के बाद से ही अनुजा का पूरा परिवार दहशत में हैं। अनुजा ने बताया कि मनवीर चौधरी मनमाने तरीके से सोसायटी में अवैध रूप से सब्जी का ठेला लगवाते हैं और किसी भी प्रकार की आवाज उठाने नहीं देते। उन्होंने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। वहीं गौरव बंसल ने भी इस घटना के सम्बंध में आलाधिकारियों को ट्वीट कर कार्यवाही की गुहार लगाई है। साथ ही इस मामले में पीड़िता ने डीसीपी सिटी, कमिश्नर, डीएम और एसएसपी से भी शिकायत की गई है। इस शिकायत के बाद नासिरपुर चौकी इंचार्ज सुभाष सिंह व सिहानी गेट थाने के एक उपनिरीक्षक भी पीड़िता के घर पहुंचे और उनसे पूरे मामले की जानकारी ली है।