निरन्तर कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन ही सफलता की सीढ़ी है जिला मंत्री राजेश तिवारी

Video News

निरन्तर कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन ही सफलता की सीढ़ी है जिला मंत्री राजेश तिवारी

प्रयागराज। निरन्तर कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन ही सफलता की सीढ़ी है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता हरि कृष्ण शुक्ला गुरु जी से झूंसी प्रयागराज स्थिति उनके निज निवास तपोवन में कही।ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला (गुरु जी)के बीच बहुत ही मृदुल एवं पारिवारिक रिश्ते हैं।वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला गुरु जी ने कहा कि हम अपने यमुनापार प्रयागराज को पूरा स्वर्ग के समान बनाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज प्रयागराज जनपद को शिक्षा एवं स्वस्थ की अति आवश्यकता है।प्रयागराज में बड़े अस्पताल जैसे एम्स एवं शिक्षा में तकनीकी शिक्षण कालेज सरकारी होने चाहिए जो गंगापार एवं यमुनापार दोनों क्षेत्रों में हो जिससे जनपद प्रयागराज को विकसित जनपद बनाया जा सके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रयागराज जनपद में रोजगार के ऐसे अवसर तैयार किए जाएं जिससे जनपद के प्रत्येक घर में कम से कम एक सदस्य को रोजगार जरुर मुहैया हो सके।इन बातों को सुनने पर जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला गुरु जी ने बहुत ही अच्छा मार्ग जनपद को विकसित करने हेतु बताया है और हम यह पक्का वादा करते है गुरु जी के दिखाए मार्ग से ही जनपद प्रयागराज विकसित हो सकता है।जिला मंत्री आगे यह कहा गुरु जी अगुवाई में हमें आशा ही नहीं वरन पूर्णतः विश्वास है कि हमारे मेजा में गंगा जी पर पक्का पुल बनेगा।गुरु जी के इस मुहिम में हम मेजावासी कन्धे से कन्धा मिलाकर चलेंगें जिससे हमारा जनपद स्वर्ग बन सके।इन दोनों सम्भ्रांत जनों के वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला, आचार्य प्रकाशानन्द महराज,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी,समाजसेवी राममनु बिंद एवं समाजसेवी हौसला प्रसाद शुक्ला सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *