गौरक्षक आर्यन बोसटटा उर्फ देवा गुर्जर व सौरव गुर्जर ने घायल गौ माता को गौ चिकित्सालय भिजवाया
अशोक विहार , लोनी सहारनपुर रोड से विकास व निखिल कसाना द्वारा गौरक्षक आर्यन बोसटटा उर्फ देवा गुर्जर व सौरव गुर्जर को सूचना मिली की एक घायल व पीडित गौ माता लोनी सहारनपुर रोड पर पडी हुई है। गौ माता की स्तिथि काफी ज्यादा खराब थी। वहाँ के स्थानीय लोगो का कहना था की इस गौ माता को किसी डेरी वाले ने छोड़ा है व डेरी वाले आय दिन किसी न किसी गौ माता को छोड देते है। इस बात को सुनकर गढी जस्सी की गौ रक्षा दल टीम ने तुरंत ऐक्शन लिया व पी सी आर को सूचना दी और फिर मौके पर ही पी सी आर व आशोक विहार चौकी के रविन्द्र दिवान जी व विनोद ढाका जी भी पहुचें।गौ माता के पिछ्ले दो पैरो मे दिक्कत थी इसलिये वह गौ माता खड़ी नही हो पा रही थी। गौ माता का इलाज लोनी की गौशाला मे नही हो सकता था इसलिये फिर गौरक्षको ने हरियाणा की झज्जर मे स्थित गोकुल धाम गौ सेवा महातिर्थ से एम्बुलेंस बुलाकर गौ माता को गौ चिकितिसल्य भिजवाया । उस समय गौरक्षक आर्यन बोसटटा उर्फ देवा गुर्जर , गौरक्षक सौरव गुर्जर, चौकी की इंस्पेक्टर विनोद ढाका जी व खदक सिंह जी , व कॉलोनी की दर्जनो लोग उपस्थित रहे।