सीपीआई (एम) पथ विक्रेता ब्रांच का सम्मेलन सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर हुआ संपन्न- गंगेश्वर दत्त शर्मा
नोएडा : पथ विक्रेता सीपीआई (एम) नोएडा ब्रांच का सम्मेलन कामरेड हरी गुप्ता की अध्यक्षता में पार्टी जिला कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर संपन्न हुआ! सम्मेलन में पार्टी ब्रांच के पिछले कामकाज की समीक्षा और भविष्य की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही पथ विक्रेताओं की समस्याओं/ उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं पर सम्मेलन में चिंता व्यक्त की गई! तथा पथ विक्रेताओं को संगठित कर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
सम्मेलन में ब्रांच सचिव कामरेड कपिल पासवान को चुना गया।
सम्मेलन में उद्घाटन भाषण कामरेड भीखू प्रसाद और समापन भाषण कामरेड भरत डेंजर ने रखा।
सम्मेलन की जानकारी देते हुए माकपा जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का त्रिवार्षिक जिला सम्मेलन 27 अक्टूबर 2024 को जेतपुर ग्रेटर नोएडा में होगा। उससे पहले सभी ब्रांचो के सम्मेलन होने हैं जिसकी प्रक्रिया चल रही है इसी प्रक्रिया के तहत आज सीपीएम पथ विक्रेता ब्रांच का सम्मेलन हुआ है तथा जिन ब्रांचो के सम्मेलन अभी नहीं हुए हैं उनके किए जाएंगे।
सम्मेलन में सीपीआई एम पथ विक्रेता ब्रांच सदस्य कामरेड पूनम देवी, हरी गुप्ता, मंजू राय, कपिल पासवान, सुशील उर्फ राजू आदि ने हिस्सा लिया।