एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े लूट,अपराधियों ने जमकर किया तांडव
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
बिहार के शेखपुरा में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हुई है
बिहार। लुटेरों ने एक्सिस बैंक में घुसकर 50 लाख रुपए लूट लिए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस के वरिय अधिकारी पहुंचे हैं और पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। घटना शहर के श्रीकृष्णा चौक स्थित शेखपुरा-बरबीघा एक्सिस बैंक की है। बताया जाता हैं की अपराधियों ने लगभग 50 लाख रुपये पर हाथ साफ किया है। लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से मौके से फरार हो गए। बदमाश कितने रुपए लूटकर ले गए हैं इसकी आधिकारिक आंकड़ा न्यूज़ संकलन तक सामने नहीं आया था। हालांकि 50 लाख रुपए से अधिक की लूट की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। दिनदहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात के बाद हड़कंप मच गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीब 12 अपराधी बैंक में ग्राहक बनकर पहुंचे थे। सभी बाहर बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही बैंक खुला सभी अपराधी पिस्टल के बल पर अंदर घुस गए और बैंककर्मी को बंधक बनाकर एक जगह कैद कर दिया और रुपए लूट ली। इस दौरान एक महिला ग्राहक को भी कैदकर बंदूक के बल पर कमरे में बंद करने का प्रयास किया। शाखा प्रबंधक के मुताबिक वो बैंक में बैठे हुए थे। इसी दौरान एक अपराधी आया और सीने पर बंदूक तान दिया। प्रबंधक ने बताया कि उनके साथ मारपीट भी की इसके बाद अन्य अपराधी बैंककर्मी को भी बंधक बना लिया। कैश काउंटर में घुसने के बाद कैशियर के साथ मारपीट की और रुपए लूट लिए। इसके लिए लॉकर का चाबी लेकर अंदर से रुपए निकालकर फरार हो गया। सभी हथियार से लैश था।