थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये हुए 1,15,000 रूपये बरामद
दिनांक 13.08.2024 को वादी ने थाना दादरी पर सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से अलमारी के ताले तोडकर रूपये तथा सोने व चाँदी के आभुषण चोरी कर लिये है। प्रकरण में मु0अ0सं0 0357/2024 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। जिसमें आज दिनांक 17.09.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना मे संलिप्त चोर अभियुक्त स्वालिन उर्फ चूहा पुत्र शाहिद नि0 मनिहारों वाला कुआं मौ0 रुकनसराय थाना कोतवाली नगर जिला बुलंदशहर को पेरिफेरल पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये हुए 1,15,000 रूपये बरामद।
विवरणः
अभियुक्त ने बताया कि मैने अपने साथी सलमान, चांद व आबिद के साथ चिटहैरा गांव में गैस गौदाम के पास एक बंद घर से गेट और अलमारी तोड़कर सामान और पैसे चोरी किये थे। चोरी में कुल 6,50,000 रुपये और कुछ तौले सोना मिला था। इन लोगो ने मुझे 1,00,000 रुपये दिये थे तथा जेवरात के बदले 60,000 रुपये और दिये थे।