झाड़ियों में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से झाड़ियों में फेके जाने की आशंका
अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के करीब स्थित एक देवस्थान के सामने झाड़ियां में 35 वर्षीय युवक का शव पाए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस युवक का शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान में जुट गई है। हालांकि अभी युवक के शव की नहीं हो सकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को ग्रामीणों ने खड़भड़िया धरमगंज मार्ग स्थित किसान इंटर कॉलेज के पास झाड़ियां में 35 वर्षीय युवक का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला पहले तो उसकी पहचान में जुट गई किंतु पहचान न होने के बाद उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह और एस एस पी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि युवक द्वारा पहने गए शर्ट की जेब से कुछ कागजात मिले हैं, जिसके आधार पर उसकी पहचान कराई जाने के प्रयास जारी हैं। वहीं मिले कागजातों के आधार पर युवक संभवतः रुदौली कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल अब युवक के परिजनों के आने के बाद ही उसकी पहचान की तस्वीर साफ हो सकेगी। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।