सीएमओ ने किया मिल्कीपुर क्षेत्र के अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण
सौ शैया हॉस्पिटल कुमारगंज में अनुपस्थित कर्मचारी से स्पष्टीकरण देने के निर्देश
अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने सीएचसी खंडासा, पीएचसी कुमारगंज तथा सौ शैया कुमारगंज हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुमारगंज हॉस्पिटल में कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन सभी को स्पष्टीकरण देने को कहा, न देने पर एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित पाए गए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने एएनएम एवं सीएचओ की बैठक किया। साथ ही सभी को निर्देशित किया कि मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु उनका ठीक से परीक्षण एवं जांच की जाय। वर्तमान समय ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा प्रोग्राम्स की समीक्षा किया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान , स्टॉप डायरिया प्रोग्राम,बाल स्वास्थ्य पोषण माह, विश्व जनसंख्या माह एवं टीकाकरण के अंतर्गत मरीजों को बेहतर इलाज किया जाय। निरीक्षण के दौरान परिसर में पाई गई गंदगी को साफ -सुथरा रखने का निर्देश दिया गया। दवाओं और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता की जाय। डॉक्टर की उपलब्धता 24 घंटे की जाय, इमरजेंसी रूम को व्यवस्थित रखा जाए। इनडोर पेशेंट की संख्या बढ़ाई जाय। बाहर की दवाओं को मरीजों को न लिखा जाए।