पैग़म्बरे इस्लाम की गुस्ताख़ी करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी की मांग। मुफ्ती ए अवध
अयोध्या। पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की गुस्ताख़ी की वजह से,देश के मुसलमानों ही नहीं बल्कि हर अमन पसंद इंसान दुखी है,देश भर से गुस्ताख़ ए नबी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
महाराष्ट्र के नासिक जिले में कथावाचक रामगिरी महाराज के द्वारा,पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में की गई अपमानजनक टिप्पणी के कारण,देश भर में रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी के लिए सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट के निर्देश पर,अखिल भारतीय ज्ञापन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिला कलेक्टर कार्यालय अयोध्या में सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष सूफ़ी जाहिद खान वारसी द्वारा,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन, सौंपा गया,और रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी तथा आए दिन तौहीन ए पैगम्बर की घटनाओं को रोकने हेतु कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
इस मौके पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई प्रदेश उपाध्यक्ष सूफ़ी जाहिद खान वारसी बाबा द्वारा बताया गया कि, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन अखिल भारतीय स्तर पर आंदोलन चलाते हुए,रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है, उन्होंने कहा कि भारत के कई राज्यों के कई जिलों के ज़िला अधिकारियों के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन के जरिए रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
वही जनपद अयोध्या के वरिष्ठ मुस्लिम धर्म गुरु श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी मुफ्ती ए अवध ने कहा कि भारत के मनपसंद लोगों के बीच कुछ शरारती तक जो अपनी सियासत के लिए ऐसे भड़काऊ बयान देकर लोगों की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाते हैं जिस पर कार्रवाई होना अति आवश्यक है श्री मुफ्ती ए अवध ने कहा कि केंद्र सरकार ऐसा कानून बनाए की किसी भी जाति धर्म की टिप्पणी करने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो। जनपद अयोध्या के सभी मस्जिदों के इमाम प्रबंधक व समस्त मुस्लिम आवाम द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग की है।