पानी आपूर्ति को लेकर दो पक्षों में विवाद,पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज,
नोएडा सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के सोसाइटी में मिनरल वाटर सप्लाई करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है, गांव शहदरा निवासी तुषार खारी हर रोज की तरह पास की एक सोसाइटी में मिनरल वाटर की आपूर्ति करने गए थे,उसी दौरान शहदरा गांव के ही गोलू और अमित ने पानी आपूर्ति करने के लिए रोका,लेकिन तुषार खारी नहीं रुके, बौखलाए दबंगों ने दोनों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी, तुषार खारी बुरी तरह से घायल हो गए, पूरा मामला इस तरह है गोलू और अमित नहीं चाहते थे कि जिस क्षेत्र में तुषार पानी की आपूर्ति करते हैं उस क्षेत्र में आपूर्ति न करें, जिसका इन्होंने विरोध किया, इस बीच हुए विवाद में एक पक्ष को काफी गंभीर चोट आई है, पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस की दी, यह दबंग पहले भी कई लोगों से झगड़ा कर चुके हैं,यह बड़े ही दबंग किस्म के लोग हैं,अवैध पानी का प्लांट चलाते हैं और उसके साथ गुंडई भी करते हैं, पूरा झगड़ा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को लेकर था,पानी के सप्लायरों ने अलग-अलग क्षेत्र को बांट रखा है,प्रशासन को चिन्हित कर इन पानी के प्लांट को भी बंद करना चाहिए, घटना की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने शिकायत लेने के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया।