आठ जोड़े एक साथ, सात फेरे के साथ
राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)
मधुबनी! पाहून सिन्दूर लीय हाथ, सोन सुपारी के साथ, सीता उघारी लीय माथ, सिंदूर लेब-लए…मधुबनी के बेनीपट्टी मुख्यालय स्थित कटैया रोड में ऐतिहासिक सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें आठ जोड़े लड़का-लड़की का विवाह संपन्न कराया गया। जहां सामूहिक विवाह स्थल विद्वान पंडितो द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ-साथ पारंपरिक गीतों के साथ गूंजायमान रहा । जहांशादी के बाद मिथिलांचल के सभी रीति-रिवाजों के साथ बेटी विदाई की गई ।