थाना इकोटेक-3 पुलिस और मोबाइल फोन स्नैच करने वाले बदमाश के बीच हुयी मुठभेड़
नोएडा। थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा चोगानपुर गोल चक्कर के पास सूरजपुर से एसीई सिटी गोल चक्कर की तरफ जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान अपाचे मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया किन्तु वह नही रुका और मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से चौगानपुर से एसीई सिटी गोल चक्कर की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर भगाने लगा। पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल का पीछा किया गया तो बदमाश द्वारा खुद को घिरता देख एसीईसीटी गोलचक्कर के पास जलपुरा जाने वाली सर्विस रोड पर मोटरसाइकिल को नीचे डालकर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान रवि पुत्र राजा राजकुमार निवासी निहालविहार, 50 फुटा रोड, दिल्ली वर्तमान पता ग्राम शाकीपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र 28 वर्ष के रूप में हुयी है। बदमाश के कब्जे से लूट/डकैती के 03 मोबाइल फोन (अलग अलग कम्पनी के), बिना नम्बर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल रंग सफेद व एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।