थाना सेक्टर-113 पुलिस और 25,000 रुपए के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़
नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा एफएनजी रोड पुस्ता के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 अभियुक्तों को रूकने का इशारा किया गया जिसपर बदमाशो द्वारा रूकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश प्रकाश उर्फ चूहा पुत्र झब्बा लाल को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश प्रकाश उर्फ चूहा के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल व 04 मोबाइल फोन लूट के बरामद हुए है। अभियुक्त का साथी मनीष निवासी कल्याणपुरी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। घायल बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।