दुनिया मे प्रत्येक व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार ही चमकता है,अपनी इच्छा अनुसार नही-इंजीनियर लख्मीचंद यादव

Video News

दुनिया मे प्रत्येक व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार ही चमकता है,अपनी इच्छा अनुसार नही-इंजीनियर लख्मीचंद यादव

ध्यान रहे ज्ञान और नेक काम करने की इच्छा तब तक अर्थहीन है जब तक उसका सही दिशा एवम् कल्याणकारी कामो में उपयोग न किया जावे।

जीवन के उत्थान के लिए क्या-क्या प्राप्त करना ही नही अपितु क्या-क्या त्याग करना है,ये विवेक भी अवस्य होना चाहिए।जिस मनुष्य के ह्रदय में सच्ची मानवता हो उसकी सोच हमेशा यही होगी कि,मुझे मिला हुआ दुःख किसी को भी नही मिले और मुझे मिला हुआ सुख सबको मिले।

अच्छा कार्य करने वाला व्यक्ति और परोपकारी व्यक्ति कभी किसी के सम्मान का भूखा नही होता,क्योंकि उसका कार्य खुद उसे सम्मान का पात्र बना देता है। हजारो यादव संगठन जो प्रत्येक वर्ष लुंज-पुंजों को यादव रत्न अवार्ड बाटते है वही समाजवादी पार्टी भी प्रत्येक वर्ष लुंज-पुंजों को अवार्ड बांटती है इनमें से किसी एक की भी नजर हमारे कार्यो की तरफ नही पड़ी देखिए इन सबकी लिस्ट से नदारद रहने के बावजूद भी आज सबसे ज्यादा देश मे मान-सम्मान हमारा हो रहा है।

इंसान की नीयत व नीति यदि साफ नही तो वो कितना भी बड़ा बनने की कोशिश करें वो हमेशा छोटा ही रहेगा।

सैफई वालो के गुलाम बन रहे हजारो यादव संगठनों के मुखिया व तमाम यादव नेता व अगेरा वगैरा मिलकर सैफई वालो से हर रोज हमारी खूब बुराई कर रहे है जो हमे सूचना मिल रही है हम उन सभी गुलामों से उन सभी समाज विरोधियों से पूछ रहे है क्या सैफई वाले हमारे भाग्यविधाता है??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *