जमीन के फर्जी दास्तावेज से करोडो की धोखाधड़ी हुई गिरफ्तारी

Video News

जमीन के फर्जी दास्तावेज से करोडो की धोखाधड़ी हुई गिरफ्तारी


गौतमबुद्धनगर। अंतर्गत थाना सेक्टर 63 पुलिस व अपराध शाखा टीम के संयुक्त प्रयास से जमीन के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करोडो रूपये की धोखाधडी करने वाले 10-10 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

वादी की तहरीर के आधार पर अभियुक्त सचिन भाटी पुत्र बीएस भाटी आदि 16 अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर वादी व वादी के साथियो को विश्वास मे लेकर जेवर के पास जमीन दिखाकर धोखाधडी कर जमीन के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर देना व बाद मे न तो जमीन देना और न ही पैसे वापस देना तथा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना सैक्टर 63, नोएडा पर मु0अ0सं0 569/2023 धारा 420/406/467/468/471/120बी/506/34 भादवि बनाम सचिन भाटी आदि 16 अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। अपराध शाखा टीम के द्वारा की गयी विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए एवं लंबे समय से फरार/वांछित चल रहे 10-10 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित अभियुक्तगण 1-गोपाल पुत्र नारायण 2-मोहित पुत्र चंद्रपाल को खुर्जा जंक्शन के पास बने फ़्लाई ओवर बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण गोपाल व मोहित उपरोक्त काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा/अपराध कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण गोपाल व मोहित उपरोक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जेवर के पास जमीन दिखाकर वादी व उसके साथियों को विश्वास में लिया गया तथा धोखाधडी करते हुए फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करोडों रूपयों की धोखाधडी की गयी है।
अभियोग में नामजद एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए कुल 19 अभियुक्तगण के विरुद्ध अभी तक कार्रवाई की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *