लंबे समय से फरार 10 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

Video News

नोएड़ा:- थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलीजेंस एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10,000 रुपए का पुरस्कार घोषित अभियुक्त उत्तम कुमार पुत्र शशि भूषण को थाना क्षेत्र के बहलोलपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त उत्तम कुमार उपरोक्त अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेन्टर के माध्यम से ऑनलाइन डाटा शीट निकालकर लोगो के मोबाइल नंबर प्राप्त कर फर्जी अप्रूवल लेटर तैयार कर उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर उन्हे विभिन्न फाइनेन्स कम्पनी से लोन दिलवाने एवं गैस एजेन्सी दिलाने के नाम पर विज्ञापन भेजकर प्रोसेसिंग फीस व हेल्थ इन्श्योरेंस के नाम पर जनता के लोगो को विश्वास में लेकर उनके साथ ठगी करता था। अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 1999/रुपए तथा 9500/रुपए हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर लेते थे। इसके बाद ग्राहक को न तो गैस एजेंसी उपलब्ध कराते थे और न ही लोन दिलाते थे।

अभियुक्त उत्तम कुमार उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व में थाना सेक्टर-63, नोएडा पर मुकदमा 188/23 धारा 420/406/467/468/471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त उत्तम कुमार उपरोक्त को उसके अन्य साथियों सहित गिरफ्तार करते हुए दिनांक 26.04.2023 को जेल भेजा गया था। अभियुक्त उत्तम कुमार उपरोक्त के विरूद्ध थाना सेक्टर-63, नोएडा से गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए मुकदमा 125/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था तथा लगातर फरार चल रहा था। फरार चल रहे अभियुक्त उत्तम उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा द्वारा 10,000/ रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *