राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता मे गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलन्दशहर के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

Video News

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता मे गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलन्दशहर के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

सभी संबंधित अधिकारियों को वायु प्रदूषण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश

कमीशन फॉर ऐयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन एनसीआर एंड एडज्वाईनिंग ऐरिया द्वारा निर्गत निर्देशों का शत् प्रतिशत पालन कराया जाये सुनिश्चित

सिटीजन चार्ट के माध्यम से ग्रेप के नियमों का जनसामान्य में किया जाये व्यापक प्रचार-प्रसार

गौतमबुद्धनगर: माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश डा0 अरूण कुमार की अध्यक्षता में आज ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सभागार में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलन्दशहर के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने तथा एनजीटी व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मानकों का शत् प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से माननीय राज्य मंत्री जी ने ग्रैप स्टेज-2 की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सम्बन्धित जिले औद्योगिक क्षेत्र होने तथा अधिक यातायात होने की दृष्टि से पर्यावरण को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। डस्ट पॉल्यूशन की रोकथाम के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा अभियान संचालित किया जाए ताकि डस्ट उत्सर्जन पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कंस्ट्रक्शन एवं खनन साइट का नियमित निरीक्षण किया जाए। प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कारगर उपाय किए जाएं व जनपद में अभियान चलाकर एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए और जहां पर भी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन होता पाया जाए वहां पर जुर्माना लगाते हुए दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अपने अपने जनपद में पॉल्यूशन पर अंकुश लगाने से संबंधित जागरूकता अभियान संचालित करते हुये व्यापक स्तर पर प्रचार प्रचार सुनिश्चित कराया जाये।
माननीय राज्यमंत्री द्वारा सभी संबंधित जिलों के संबंधित अधिकारियों को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कमीशन फॉर ऐयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन एनसीआर एंड एडज्वाईनिंग ऐरिया द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं संबंधित जनपदों में सड़कों पर धूल नियंत्रण एवं समुचित पानी के छिड़काव की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये, जिससे जनपद की वायु गुणवत्ता कुप्रभावित न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एनसीआर में 10 एवं 15 साल पुराने वाहनों के संचालन को रोकने तथा ज्यादा पुराने वाहनों को स्क्रेप कराने के निर्देश दिये।
उन्होने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि सामान हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले वाहन अनकवर्ड न हो। कृषि विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वायु प्रदूषण के सम्बन्ध में किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाये ताकि किसान खेतों में पराली न जलाये। उन्होंने किसानों द्वारा खेतों में जलायी जाने वाली पराली से उत्पन्न होने वाले बीमारियों के बारे में भी प्रकाश डाला।
अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, उ०प्र० शासन द्वारा समस्त जिलों के संबंधित अधिकारियों से ग्रैप लागू होने के पश्चात उनके विभाग द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होने कहा कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कमीशन फॉर ऐयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन एनसीआर एंड एडज्वाईनिंग ऐरिया द्वारा निर्गत निर्देशों का नियमित रूप से अनुपालन किया जायें एवं शहरी क्षेत्र में आवागमन हेतु ज्यादा से ज्यादा सीएनजी/विद्युत आधारित सार्वजनिक वाहनों का उपयोग सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन इकाइयों को अपने-अपने परियोजना स्थल पर एवं उनके आसपास के क्षेत्र में व्यापक रूप से धूल नियंत्रण एवं पानी का समुचित छिड़काव सुनिश्चित करने हेतु एण्टी स्मोग गन, वाटर टैंकर द्वारा लगातार पानी का छिड़काव करने एवं नगर निगम को शहरी क्षेत्र में सड़को की मशीनों द्वारा सफाई किये जाने के निर्देश दिये गये।
सदस्य सचिव, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लखनऊ द्वारा सभी संबंधित जनपदों के उत्तरदायी अधिकारियों को कमीशन फॉर ऐयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन एनसीआर एंड एडज्वाईनिंग ऐरिया द्वारा निर्गत निर्देशों का प्रस्तुतीकरण कर तय नियमों की क्रमवार जानकारी दी गयी।
बैठक में उपस्थित उपरोक्त जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा माननीय मंत्री जी को आश्वस्त किया गया कि जनपदों में एनजीटी के मानकों का पालन एवं पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने हेतु जो आवश्यक निर्देश आज प्रदान किए गए हैं उनके अधिकारियों के माध्यम से कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर माननीय सांसद डा0 महेश शर्मा, माननीय विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी बुलन्दशहर एवं प्राधिकरण एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *