भक्ति से ही ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है- राजेश्वर महाराज
शिव कथा के प्रथम दिन रामेश्वर धाम में समुद्री घाट से रामघाट तक निकाली गई कलश यात्रा
तमिलनाडु : रामेश्वर धाम तमिलनाडु में श्रीमती कल्पना राजकुमार शुक्ला परिवार द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है जिसकी आज भव्य कलश यात्रा रामेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के सामने समुद्र घाट से श्रीनाथ मंदिर रामघाट तक निकाली गई कथा व्यास के रूप में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध कथा वाचक राजेश्वर महाराज विधिवत पूजन कर कथा का शुभारंभ किया इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती आकांक्षा संजय रावत पंडित राजकुमार रावत सुमन देवी अर्चना द्विवेदी श्रीमती निर्मला देवी चतुर्वेदी अमन शुक्ला श्रेया रावत आदि लोगों ने कथा व्यास से आशीर्वाद दिया इस अवसर पर महाराज राजेश्वरी महाराज ने कहा ईश्वर को पाने का एक ही मात्र रास्ता है निस्वार्थ भक्ति की जाए और उन्होंने कहा कि शिव कथा सुनने से मनुष्य के जीवन का उधर होता है