बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

Video News

बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

छत्तीसगढ़ : बारहवीं पास बेरोजगार युवक-युवतियों को दस हजार रूपये मासिक वेतन  की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर । | महाजनपद

23 अक्टूबर 2024 को नॉर्थलैंड इंस्टीट्यूट (फार्मेसी) दादरी में रोजगार मेले का होगा आयोजन।

गौतम बुद्ध नगर : डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, गौतमबुद्धनगर एवं आर०बी० नॉर्थलैंड इंस्टीट्यूट (फार्मेसी), जी०टी०रोड, दादरी, गौतमबुद्धनगर द्वारा 23 अक्टूबर 2024 को आर०बी० नॉर्थलैंड इंस्टीट्यूट (फार्मेसी), जी०टी०रोड, दादरी, गौतमबुद्धनगर में समय प्रातः 10.00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि रोजगार मेले में डी एस स्पाइस, जेबीएम, Neolight, Blue Smart, Cars 24, zepto आदि कम्पनियों ने रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाईन आवेदन किया है, जिसमें हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई०टी०आई०, स्नातक एवं बी०सी०एo, बी०बी०ए०, एम०बी०ए०, फार्मेसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। इसी योग्यता के अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है, वह रोजगार मेले में भाग ले सकेगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मेले में प्रतिभाग हेतु रोजगार संगम पोर्टल (ROJGAR SANGAM.UP.GOV.IN) पर जॉबसीकर के रूप में पंजीयन करें तथा रोजगार मेले में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी प्रतिभा के अनुसार कम्पनियों में साक्षात्कार देकर सेवायेजित होने का अवसर प्राप्त करें। पंजीयन सम्बन्धी समस्या हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, (आर०आई० सेन्टर) झुण्डपुरा, सेक्टर 11 नोएडा गौतमबुद्धनगर में सपंर्क किया जा सकता है। रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु दिये गये बार कोड पर पंजीकरण कर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *