ग्रीन सितारा एल्बम अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन वाराणसी में

Video News

ग्रीन सितारा एल्बम अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन वाराणसी में

हिमांशु यादव की रिपोर्ट
वाराणसी – बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में ग्रीन सितारा एल्बम अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में एल्बम जगत के नामि हस्तियों ने भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई, इसके साथ ही जो कलाकार आए थे उन्होंने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया इसके साथ ही इस कार्यक्रम में अनुपम यादव, आर्यन बाबू ,नेहा राज, शिवानी सिंह, खुशी कक्कड़, नागेंद्र उजाला ,अनुराग पंडित, रवि पंडित, एल्बम जगत के नामी कलाकारों ने हिस्सा लिया इसके साथ ही बताते चलें इस कार्यक्रम के आयोजक विजय पांडेय ने संवाददाता हिमांशु यादव से बात करते हुए बताया कि हमारी टीम द्वारा मुंबई में ग्रीन सिनेमा फिल्म अवार्ड का आयोजन हर साल किया जाता है जिसके चलते वहां के सिनेमा जगत के लोगों को सम्मानित किया जाता है, विजय पांडेय ने बताया कि एल्बम जगत के लोगों के लिए हम कोई अवार्ड नहीं दे पाते थे इसलिए हम लोगों ने एल्बम जगत के लिए भी बनारस में विगत 2 वर्षों से ग्रीन सितारा एल्बम अवार्ड 2024 का आयोजन कर रहे हैं जिससे एल्बम जगत के लोगों को सम्मानित किया जाता है, इस कार्यक्रम के माध्यम से जो नई कलाकार उनकी प्रतिभाओं को सम्मान देना उनको आगे बढ़ना के लिए कार्यक्रम किया गया है इसके साथ ,इस कार्यक्रम के लिए सुर म्यूजिक वर्ल्ड व वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी को स्पेशल धन्यवाद दिया | ग्रीन सितारा एल्बम अवार्ड 2024 को सफल बनाने में सोनू तिवारी,सुनील सिंह सुरीला, रजनीश वर्मा गोलू , दीपक भोजपुरिया,आशीष गुप्ता, बबलू प्यारे लाल व अन्य लोगों के ने इस कार्यक्रम में बहुत मेहनत की है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *