ग्रेनो वेस्ट सांस्कृतिक मंच की भव्य श्री बाल रामलीला ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इतिहास रच दिया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी संपूर्ण श्री बाल रामलीला SGA CULTURAL TEAM की एक अद्भुद प्रस्तुति।
कुल 62 बच्चों ने लगभग तीन घंटे तक अद्भुत प्रस्तुति दी, जिसमें राम जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक का मंचन किया गया।
ग्रेनो वेस्ट सांस्कृतिक मंच के सदस्य आशीष दुबे ने बताया, “8 से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों ने मिलकर श्री बाल रामलीला की प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया।”
अभिनव पराशर ने स्क्रिप्ट डिजाइनिंग और बच्चों को अभीनय सिखाने का काम किया, जबकि शिप्रा गुप्ता, दीप्ति, पूजा झा, मोनिका पाराशर, साक्षी सिंह ने अभिनय सिखाने के साथ-साथ कोरियोग्राफर, कॉस्ट्यूम, मंच संचालन, एवं अन्य व्यवस्थाओं में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
टिम के मुख्य सदस्य प्रतिक रस्तोगी ने बताया, “प्रॉप टीम ने मंच को जीवंत बनाने के लिए पेड़, पहाड़, पत्थर, धनुष, नाव इत्यादि बनाने का काम किया
जो मुख्य रूप से प्रमिला कपूर, दीपिका लोहानी, सरिता सिन्हा, अंकिता श्रीवास्तव, खुशबू सेठी, ऋचा श्रीवास्तव, प्रियंका कनौजिया, रश्मी झा, शेफाली सक्सेना मोनिका डिमरी, रेनू, मोनिका परासर, पूजा ए झा सामिल हैं
सोशल एक्टिविस्ट गिरीश चंद्र शुक्ला ने बताया
की बाल रामलीला की शुरुआत पंडित जी के द्वारा शंखनाद और मंच पूजन से शुरू हुआ, साथ ही उन सभी वॉलिंटियर्स का धन्यवाद कहा, जिन्होंने श्री बाल रामलीला को संपन्न कराने में तन-धन और मन से समर्पित रहे।
इस आयोजन के लिए SGA CULTURAL TEAM को बधाई! यह भव्य आयोजन बच्चों की प्रतिभा और समर्पण का एक सुंदर परिचायक है।