वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय मंत्री ने जनपद में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का किया निरीक्षण
माननीय मंत्री जी ने एक पेड़ मां के नाम का हिस्सा बनने और अपनी मां के लिए एक स्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक पेड़ लगाने की, की अपील
गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप पेड बचाओ पर्यावरण बचाओं अभियान के अन्तर्गत आज वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश के माननीय मंत्री अरुण कुमार द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर में विभिन्न वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रमोद कुमार प्रभागीय वनाधिकारी गौतमबुद्धनगर एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मा० मंत्री जी द्वारा सूरजपुर वेटलैण्ड, पी-4 ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया वृक्षारोपण, क्षेत्रफल 3.00 हेक्टेयर, साईट-5 कासना 2.5 हेक्टेयर जिसमें वन विभाग द्वारा 4000 पौधों का रोपण किया गया है, ए०टी०एस० विलेज, के सामने ग्रीन बेल्ट यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 2.00 हेक्टेयर में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें 1500 पौधों का रोपण किया गया है आदि स्थलों पर वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा वृक्षारोपण की प्रशंसा की गयी एवं निर्देश दिये गये कि कराये गये वृक्षारोपण का नियमित रूप से रखरखाव किया जाये। साथ ही जनपद वासियों से अपील की गयी कि बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण दूषित हो रहा है। ग्लोबल वार्मिंग जैसे समस्या लगातार बढती जा रही है। वर्तमान में हम यह समझना चाहिए कि सम्पूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है, इसलिए एक स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है। यह हमारी सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी हैं एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए उनकी सुरक्षा में सहभागिता प्रदान करें।
इसी कड़ी में माननीय मंत्री जी ने एक पेड माँ के नाम अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया कि मां के नाम पर एक पेड लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक स्मृद्ध भविष्य में भी योगदान देगा। मा० मंत्री जी द्वारा अपील की गयी कि एक पेड मां के नाम का हिस्सा बने और अपनी माँ के लिए एक स्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक पेड लगाये।