शिवप्रसाद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज अछनेरा के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया
अछनेरा : कस्बा अछनेरा के शिवप्रसाद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री चैधरी उदयभान सिंह के सुपुत्र डॉक्टर संजीव पाल सिंह ने तिरंगा झंडे को प्रबंधक राजीव अग्रवाल के साथ समूह रूप से फहराते हुए स्वतंत्रता दिवस के बारे में प्रकाश डालते हुए कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बारीकी से बताया और इसी के साथ कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्य सियाराम सोलंकी, अध्यापक जगदीश कुमार,सत्येंद्र कुमार महेश्वरी,अशोक कुमार अनिल कुमार राय, श्रीमती प्रीति लवानिया पवन कुमार,अशोक राणा आदि मौजूद रहे।