भारतीय न्याय संहिता-2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023, 01 जुलाई 2024 से पूरे भारतवर्ष में लागू किया गया
यूपी न्यूज एक्सप्रेस
वरिष्ठ संवाददाता रामानन्द तिवारी
संत कबीर नगर
भारतीय न्याय संहिता-2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023, 01 जुलाई 2024 से पूरे भारतवर्ष में प्रभावी होने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद के प्रांगण में 03 नये कानून लागू होने के दृष्टिगत की गयी गोष्ठी पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह द्वारा नये भारतीय कानून लागू होने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद के प्रांगण पर आये हुए सम्भ्रांत व्यक्तियो, पत्रकार बंधुओ व आम आमजन को भारतीय संसद द्वारा दिनांक 01.07.2024 से लागू किये गये 03 नये भारतीय कानून (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) पूरे भारतवर्ष में लागू होने के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए 03 नये कानून के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी व पम्पलेट वितरित किया गया, साथ ही गोष्ठी में उपस्थित संभ्रांत व्यक्तियों से अपील की गई कि अपने आस पास के लोगो को नये कानून के सम्बन्ध में अधिक से अधिक जागरूक करें । जिससे आमजनमानस को नये कानून के सम्बन्ध में जानकारी हो सके व इसका लाभ उठा सकें । गोष्ठी के समापन पर प्रांगण में उपस्थित समस्त आमजनमानस व पुलिस के अधि0 कर्मचारीगण द्वारा राष्ट्रगान गाकर गोष्ठी का समापन किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद रामकृपाल सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव व समस्त अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।