आगरा। एत्माउद्दौला थाने में तैनात दरोगा की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। दरोगा की मौत के बाद विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पुलिस लाइन में अंतिम सलामी के साथ विदाई दी गई।
अमित कुमार 2019 में मृतक आश्रित कोटे में पुलिस में भर्ती हुए थे। उनसे मुलाकात करने के लिए उनके बहन और बहनोई भी आगरा में ही आए हुए थे। देर रात उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। तबीयत बिगड़ने पर बहनोई पास के ही अस्पताल में ले गए। जहां से उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे भी मौके पर पहुंच गए, उन सहित सभी पुलिसकर्मियों की आंखें नम थी। पुलिस लाइन में दी गई अंतिम विदाई में पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ भी मौजूद रहे।