श्रावणी आमावस्या के पर्व पर जननी प्रणम्य दिवस विठुर आश्रम मे संपन्न

Video News

श्रावणी आमावस्या के पर्व पर जननी प्रणम्य दिवस विठुर आश्रम मे संपन्न

श्री रामानुग्रह आश्रम विठुर कानपुर में आज श्रावणी आमावस्या के पावन पर्व पर महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री १००८विनयस्वारूपा नंद सरस्वती ने पृथ्वी पर अपना ७५ वाँ अवतरण दिवस ” जननी प्रणम्य दिवस” के रूप में मनाया, स्वामी जी ने जननी प्रणम्य दिवस की व्याख्या करते हुए कहा कि धन्य वह मॉ जिसने हमें जन्म देकर इस योग्य बनाया, आज उस जननी को ( जन्म देने वाली माँ) को प्रणाम करता हुआ उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हू और आज का दिन मैं उनके प्रति समर्पित करता हू, उक्त जन्मोत्सव पर्व पर शहर के सभी प्रतिष्ठित मठों के मठाधीस दण्डी आश्रम के प्रभारी स्वामी उदितानन्द ब्रम्हचारी जी, सिद्धनाथ धाम के मठाधीस स्वामी अरुणपुरी चैतन्य जी महराज, पनकी हनुमान मंदिर के प्रसिद्ध महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णदास जी महाराज, हरिहर आश्रम विठुर कें संस्थापक साध्वी आनंद भारती जी, इसी कार्यक्रम के दौरान हिमांचल प्रदेश से पधारे हुए स्वामी संतोषानंद गिरि महाराज, आशादेवी मंदिर के श्री महंत स्वामी आशुतोष गिरि जी महाराज, आदि शहर अन्य गणमान्य विशिष्ट नागरिक जनों व भक्तो के मध्य में आज जननी प्रणम्य दिवस में यह पर्व हर्षोल्लास के साथ भंडारा सहित सपन्न हुआ, यथा योग्य सभी संतो का सम्मान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *