जीतन राम मांझी ने कहा बिहार में लगातार पुल गिरना कहीं साजिश तो नहीं
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
पिछले 11 दिनों में सीवान, अररिया, पूर्वी चंपारण, किशनगंज में पुल गिरने के बाद बीते शुक्रवार को मधुबनी के भुतही बलान नदी पर बन रहे एक निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिर गया। इसी क्रम में पुल गिरने की घटनाओं को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पिछले 11 दिनों में 5 पुल गिर गए हैं। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार में लगातार गिर रहे पुल की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह चिंता की विषय है। आज से 15 दिन या एक महीना पहले पुल क्यों नहीं गिरा, अभी क्यों गिर रहा है। कहीं कोई साजिश तो नहीं।केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि लगातार पुल गिर रहा है। कहीं सरकार को जानबूझकर कहीं बदनाम करने की साजिश तो नहीं है?