जुजित्सु मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने खेल दिवस सप्ताह मनाया
- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
- भारतीय हॉकी की आन बान शान थे मेजर ध्यानचंद दादा – संजय रावत
दतिया : खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड दतिया के दिशा निर्देशन में खेल दिवस सप्ताह के तहत आईएस मार्शल आर्ट अकैडमी दतिया द्वारा महावीर वाटिका के पास अकादमी में खेल दिवस मनाया गया इस अवसर जुजित्सु मार्शल आर्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित दतिया के खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया कार्यक्रम मै मुख्य अतिथि के रूप में रासजेबी स्कूल के डायरेक्टर राजेश मोर, एव खेल एव युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक संजय रावत, योग गुरु विश्व रिकॉर्ड जितेंद्र गौतम ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरुस्कृत किया इस अवसर पर संजय रावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए हुए कहा के मेजर ध्यानचंद ने हॉकी खेल में भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन किया वह खेल के साथ-साथ देशभक्त भी थे अगर आपको भी अच्छा खिलाड़ी बनना है तो अनुशासन में रहकर बड़ी मेहनत करो अच्छे खिलाड़ी बनकर अपने माता-पिता का नाम पूरे देश में रोशन करो अकादमी के संचालक मयंक गौतम सोनिया सिंह आदि लोग उपस्थित रहे