फतेहपुर सीकरी में खरीफ कृषि निवेश मेला का किया आयोजन

Video News

फतेहपुर सीकरी में खरीफ कृषि निवेश मेला का किया आयोजन

अछनेरा— कृषि विभाग द्वारा बुधवार को विकासखंड फतेहपुर सीकरी में खरीफ कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया जिसमें श्री अन्न ,जैविक खेती ,धान, ज्वार ,बाजरा के बारे में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के साथ अपने विचार साझा किए । किसान गोष्ठी के दौरान विकासखंड फतेहपुर सीकरी के सभागार में बुधवार को दोपहर सुरू हुई जिसमे सीमावर्ती गांव के अलावा करीब दो दर्जन गांवों के किसान मौजूद रहे। किसान गोष्ठी में वैज्ञानिक डॉ राधेश्याम, विज्ञान सिंह एसएमएस किरावली,जगदीश सिंह एडीओ st , मान सिंह आदि ने मोटे अनाजों की पैदावार बढ़ाने के ,मोटे अनाज से होने वाले फायदों के साथ ही दिनों दिन दाल की फसलों की कम होती पैदावार को बढ़ावा देने के लिए किसानों के साथ प्रोटीन युक्त दालों की पैदावार पर विशेष जोर दिया गया साथ ही त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम का के बारे में भी किसानों जानकारी दी गई । ब्लॉक कृषि अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने किसान फार्मर रजिस्ट्री ,गोल्डन कार्ड ,किसान सम्मन निधि, कृषि मंत्रीकरण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में किसानों को बताया । किसान गोष्ठी में विशेष रूप से वेदपाल राना गोदाम प्रभारी ,गिरीश प्रधान ,विजेंद्र सिंह पहलवान ,सेवक राम ,हनुमान सहाय ATM PP, रघुवीर सिंह एटीएम ,प्रदीप कुमार BTM , कृष्ण गोपाल प्राविधिक सहायक, हरिओम शुक्ला ,चांद खान , बच्चू सिंह, सुभाष शर्मा, नितेश कुमार शर्मा, नरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *