थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा ऑटो/कैब बुक करके चोरी/लूट की घटना करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, अवैध हथियार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व नगद रूपये बरामद
ग्रेटर नोएडा। थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से 03 शातिर अभियुक्त 1-अमित पुत्र रणबीर निवासी ग्राम मोमनाथल, थाना नालेज पार्क, कमि0-गौतमबुद्धनगर, 2-नीरज पुत्र मेहरचन्द निवासी ग्राम समस्तीपुर थाना नालेज पार्क, कमि0-गौतमबुद्धनगर, 3-सुमित पुत्र गुरूप्रसाद निवासी ग्राम रायपुर गढ़ी थाना माखी जनपद उन्नाव वर्तमान पता ग्राम कोण्डली, थाना नॉलेज पार्क कमि0-गौतमबुद्धनगर को थाना नालेज पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन संबंधित मु0अ0सं0 171/2023 धारा 303(2) बीएनएस थाना नॉलेज पार्क, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, नगद रूपये व अभियुक्त सुमित के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।
अभियुक्तों द्वारा सवारी बनकर वाहन में बैठ जाना व वाहन चालक के रूपये व मोबाइल आदि सामान चोरी/लूट कर लेना। इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।