बनूं बिरादरी दशहरा कमेटी की ओर से धूम धड़ाके से लंका दहन किया गया।
रामपुर।अवनीत कुमार शर्मा
रामपुर।बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा आज हमीद गेट के पास लंका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि सर्राफा व्यापारी सरदार तरनजीत सिंह ग्रोवर ने फीता काटकर श्रीलंका दहन का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि द्वारा बिरादरी के होनहार बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया लंका दहन कार्यक्रम में अशोक वाटिका श्री राम लक्ष्मण जी आदि की विभिन्न झांकियां का सुंदर प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में ढोल एवं डीजे पर डांस कर लोगों ने लंका दहन कार्यक्रम का आनंद लिया अंत में हनुमान जी ने अपनी पूछ में लगी आग द्वारा रावण की सोने की लंका को जलाकर राख कर दिया कार्यक्रम में रंग बिरंगी आतिशबाजी का सुंदर प्रदर्शन किया गया लंका दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल जुगेश अरोड़ा संजय नरूला वेद प्रकाश आहूजा राजीव भाटिया कपिल कोहली राजेश भाटिया सभासद सुमित अरोड़ा रिंकू भाटिया रमेश नरूला सरदार महेंद्र पाल सिंह मन्नू सरदार ओमप्रकाश भाटिया शिवम अरोड़ा राहुल भाटिया जीतू नरूला नवीन नरूला अमित मेदी रता विजय गरौटी ललित दिनेश अरोड़ा आदि शामिल रहे