तालाब में नहा रहे व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट में घुसा जोंक 8 घण्टे तक चूसता रहा खून पीड़ित परेशान
सीएचसी मवई के चिकित्सकों की कड़ी मेहनत के बाद निकाली जोंक पीड़ित को मिली राहत
अयोध्या। मनुष्य के पल भर की मस्ती कभी कभी उसे बड़े शंकट में डाल देती है।ऐसा ही एक मामला बाराबंकी जिले दरियाबाद थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव में देखने को मिला जहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ घटना घटी। उमस व गर्मी से राहत पाने के लिए व्यक्ति गांव में ही स्थित तालाब में बुधवार की सुबह नहाने के लिए कूद पड़ा और नहाने के दौरान ही एक जोंक नहा रहे व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट(मल द्वार) में घुस गया।जिसकी भनक तक व्यक्ति को नहीं लग सकी। वह व्यक्ति थोड़ी देर बाद जब नित्य क्रिया के लिए गया तो उसे काफी पीड़ा होने लगी तब उसे पता चला लेकिन काफी देर तक पीड़ित के समझ में ही नही आ रहा था कि अब वह क्या करे।दर्द से पीड़ित व्यक्ति किसी तरह सीएचसी मवई पहुंचा और उसने डाक्टर उपेंद्र को पूरी बात बताई।जांच पड़ताल के बाद चिकित्सक ने सीएचसी अधीक्षक पीके गुप्ता को पीड़ित व्यक्ति के बारे में बताया।पीड़ित की परेशानी देखते हुए सीएचसी के अधीक्षक सहित अन्य डाक्टरों की टीम ने काफी प्रयास के बाद जोंक बाहर निकाला गया। तब तक जोंक पीड़ित के शरीर से करीब 8 घंटे तक खून चूसता रहा।उसके बाद चिकित्सकों का प्रयास सफल हुआ।पीड़ित व्यक्ति ने चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राहत की सांस ली।सीएचसी अधीक्षक डाक्टर पीके गुप्ता ने कहा कि कभी कभी मनुष्य पल भर की मस्ती के चक्कर में बड़े जोखिम को आमंत्रण देता है।उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि बारिश के मौसम के दौरान तालाबो ,नदी व पोखर आदि में स्नान करने से बचे।