विधिक साक्षरता शिविर का तहत परिसर मे आयोजन हुआ संपन्न
गौतमबुद्ध नगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर अवनीश सक्सेना के दिशा-निर्देशन में तथा अपर जिला जज, सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में तहसील जेवर के सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितगण को अपर जिला जज,सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय द्वारा पॉश एक्ट तथा नालसा द्वारा संचालित योजनाओं जैसे निःशुल्क कानूनी सहायता आदि के संबंध में जानकारी दी गई तथा यह भी जानकारी उपलब्ध करायी गयी कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जेवर न्यायालय मे मध्यस्था केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुये उक्त के संबंध मे समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद शीघ्र ही मध्यस्था केन्द्र जेवर में संचालित होगा अब पक्षकार को मध्यस्था कार्यवाही में प्रतिभाग हेतु मुख्यालय दीवानी न्यायालय में संचालित मध्यस्था केन्द्र पर जाने की आवश्यकता नही होगी। इस के साथ ही शिविर मे विकलांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना आदि के संबंध में उपस्थित विभाग के पदाधिकारीगण द्वारा जानकारी दी गई। उक्त जागरुकता शिविर में सिविल जज जूनियर डिवीजन मोहम्मद नाजिम अख्तर, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार जेवर प्रीति बालियान, एसएचओ जेवर संजय कुमार, बार एसोसिएशन जेवर सचिन, मोहित शर्मा, परा विधिक स्वयं सेवक हरेंद्र कुमार व अधिक संख्या में स्थानीय पुरुष व महिलाएं व अधितक्तागण उपस्थित हुये।