गेटवे स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुई मास्क मेकिंग प्रतियोगिता

Video News

गेटवे स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुई मास्क मेकिंग प्रतियोगिता

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष्य में मास्क मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बच्चों को हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ के संरक्षण के महत्व को बताना है। विद्यालय में इस प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी बच्चों ने हिस्सा लिया तथा अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के टाइगर मास्क बनाए। इस प्रतियोगिता का आयोजन पर प्री-प्राइमरी, प्राइमरी तथा जूनियर विभिन्न स्तरों पर किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। प्री प्राइमरी वर्ग से कक्षा एलकेजी से कीशा तथा अनायशा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा यूकेजी से राव रुहान व नर्सरी से राव फरहान ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर यूकेजी के नभ तथा इशिता संयुक्त रूप से रहे। प्राइमरी वर्ग में आदित्य तथा यशस्वी प्रथम, अर्श आराध्य तथा भविष्य द्वितीय तथा रीतिका भूमिका व संस्कृति तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग कक्षा 4 में अनिरुद्ध, सिया ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ध्रुव व आराध्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर गौरी गरिमा और एकता नैन रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल व प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि आज हम सबको पर्यावरण सुरक्षा हेतु संकल्पित होने की आवश्यकता है तथा आने वाली पीढ़ी के लिए बाघ जैसे अन्य वन्य जीव इतिहास न बन जाए, इसके लिए हम सबको प्रकृति दोहन को रोकना होगा। उनकी सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को कारगर करने का पूरा प्रयास करना होगा। सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया व विजेता छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या, गरिमा, नताशा, शताक्षी, पुष्पा, पूजा रानी, शिल्पी, गीता, पारुल, ज्योति, अंजू, आनंद आदि ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, नदीम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *